चतरा, दिसम्बर 20 -- चतरा प्रतिनिधि शुक्रवार को पूरा चतरा जिला सुबह से ही घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा रहा। आलम यह था कि रात तक कोहरे का असर कम नहीं हुआ, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) इतनी कम हो गई थी कि सड़कों पर पैदल चलने वालों से लेकर वाहन चालकों तक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौक्रान वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए। दिन में भी सभी गाड़ियां इंडिकेटर और हेडलाईट जलाकर चल रहे थे। सड़क पर छाई धुंध के कारण वाहन चालकों को आगे का रास्ता साफ नजर नहीं आ रहा था। दुर्घटना की आशंका और डर के कारण कार व बाइक चालक बेहद धीमी गति से वाहन चलाते दिखे। अलाव का सहारा ले रहे लोग कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड ने भी लोगों को बेहाल कर दिया है। ठंड से बचने के लिए सुबह से ही लोग चौक-चौराहों और गलियों में लक...