बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- जनपद में घने कोहरे का सिलसिला लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। रविवार को तड़के से ही पूरा इलाका कोहरे की चादर में लिपटा रहा। दृश्यता शून्य के करीब पहुंच जाने से सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो गया। वाहन चालकों को फोग लाइट और इंडिकेटर जलाकर एक-दूसरे वाहन के पीछे चलना पड़ा। कोहरे के चलते हाईवे से लेकर ग्रामीण सड़कों तक वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा। कोहरे और ठंड का असर जनजीवन पर भी साफ नजर आया। दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया। सुबह और शाम गलन भरी ठंड से लोग ठिठुरते रहे। बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव का सहारा लेते लोग दिखाई दिए। वहीं, कोहरे के कारण बस और अन्य वाहनों के संचालन भी प्रभावित हुए। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान आठ और अधिकतम ताप...