अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ठंड अपने कड़े तेवर दिखा रही है। सोमवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई। कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे दर्ज की गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण सुबह के समय हाईवे और प्रमुख मार्गों पर रफ्तार थमी रही। दफ्तर जाने वाले व अन्य कामकाजी लोगों को भी दिक्कत हुई। मौसम विभाग की ओर से घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही शीत दिवस की चेतावनी भी दी है। विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप इसी तरह बना रह सकता है। सोमवार को दिनभर आसमान में धुंध की चादर पसरी रही, धूप नहीं निकल सकी। इससे गलन और ठिठुरन का असर और बढ़ गया। अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापम...