मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया। अत्यधिक ठंड और कोहरे के चलते लोग केवल घर से जरूरी कामकाज के लिए ही निकले, जिससे सड़कों पर आम दिनों की तुलना में कम चहल-पहल दिखाई दी। कोहरे की वजह से हाईवे और प्रमुख मार्गों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। कई स्थानों पर दृश्यता घटकर 20 से 30 मीटर तक रह गई, जिससे हादसों की आशंका बनी रही। पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से सतर्कता बरतने और सुरक्षित गति से वाहन चलाने की अपील की है। कड़ाके की ठंड के चलते सुबह और शाम ठिठुरन बढ़ गई है। लोग अलाव और हीटर का सहारा लेते दिखाई दिए। ठंड का असर बाजारों पर भी देखने को मिला, जहां अधिकतर दुकानें देर से खुलीं। चाय और पकौड़ी की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। ठंड बढ़ने से ...