धनबाद, दिसम्बर 19 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ, घनुडीह पुलिस एवं कुजामा प्रबंधन ने गुरुवार को कोयला चोरों के विरूद्ध संयुक्त छापामारी अभियान चलाया। टीम ने घनुडीह कुष्ठ कॉलोनी में चल रहे अवैध उत्खनन स्थल पर छापामारी की। छापामारी होते ही हड़कंप मच गया। कोयला तस्कर व मजदूर भाग खड़े हुए। टीम ने अवैध उत्खनन स्थल व अवैध मुहानों का भराई कराया। इस संबंध में प्रबंधन ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि कुष्ठ कॉलोनी में कोयला तस्करों द्वारा अवैध उत्खनन शुरू किया गया है। इसके बाद स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ को सूचना दी गई इसके बाद संयुक्त रूप से छापामारी की गई। कुष्ठ कॉलोनी में छापामारी की कोई पहली घटना नहीं है। कई बार यहां पर अवैध उत्खनन स्थल के मुहाने की भराई कराई गई है। लेकिन फिर से मुहाना खोल दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...