लखीसराय, जनवरी 23 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। शहर की स्वच्छता व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। नगर परिषद द्वारा डंपिंग यार्ड नहीं होने का हवाला देकर शहर के विभिन्न हिस्सों में कचरा डंप किया जा रहा है। इसका नगर परिषद क्षेत्र के लगभग हर वार्ड में देखने को मिल रहा है। वार्ड 17 में भी यही स्थिति देखने को मिल रहा है, जहां घनी आबादी के बीच कचरे का विशाल अंबार लगा हुआ है। इस कचरे के कारण न केवल क्षेत्र में दुर्गंध फैली हुई है, बल्कि जलजमाव और संक्रमण का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। वार्ड 17 की गलियों और सड़कों के किनारे नगर परिषद द्वारा नियमित रूप से कचरा फेंका जा रहा है। खुले में पड़े इस कचरे को सुअर और अन्य पशु सड़कों पर फैला देते हैं, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशा...