संभल, दिसम्बर 17 -- जनपद में बीते तीन दिनों से मौसम ने अचानक करवट ले ली है। देर रात से लेकर सुबह तक घना कोहरा छाया रह रहा है। कोहरे की चादर इतनी घनी है कि दृश्यता बेहद कम हो गई है। जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो गया है और लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जनपद में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज पुरी तरह से बदल गया है। कड़ाके की सर्दी से लोग ठिठुर रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोग सुबह शाम जगह जगह अलाव सेंकते दिखाई दे रहे हैं। कोहरे व ठंड की वजह से बाजार भी देर से खुल रहे हैं। क्योकि ठंड की वजह से लोग धूप निकलने के बा...