नई दिल्ली, जनवरी 15 -- school holiday updates: उत्तर भारत इस वक्त सर्दी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। सुबह होते ही सड़कों पर छाया घना कोहरा, कंपकंपाती ठंड और गिरता तापमान न सिर्फ आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, बल्कि लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए भी चिंता का सबब बना हुआ है। दिल्ली, नोएडा और चंडीगढ़ में स्कूल खुलेंगे या नहीं, यह सवाल हर घर में चर्चा का विषय है।दिल्ली में स्कूलों का क्या है फैसला? राजधानी दिल्ली में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने पहले ही 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए थे। इस दौरान ठंड और कोहरे की स्थिति लगातार गंभीर बनी रही। अब राहत की बात यह है कि फिलहाल दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने को लेकर कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में मौजूदा निर्देशों...