टिहरी, नवम्बर 23 -- घनसाली कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात को कार दुर्घटना में पूर्व प्रधान होल्टा नैलचामी की मौके पर ही मौत हो गई। पूर्व प्रधान एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसा बडियार गांव के पास उस समय हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50-60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम के मौके पर पहुंचने पर पाया, कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में खाई में गिरी थी। वाहन में सवार व्यक्ति शादी समारोह से लौट रहा था, तभी बडियार गांव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रात को बमुश्किल एसडीआरएफ ने शव को बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस के हवाले किया। मृतक की पहचान पूर्व प्रधान बेलम सिंह गुसाईं ( 55) पुत्र शिवराम गुसाईं निवासी होल्टा नैलचामी के...