दरभंगा, जनवरी 23 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर सीएचसी में गुरुवार को मानवता को शर्मशार करने वाली घटना हुई। सीएचसी में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी एक युवक अपने बेड से नीचे गिरकर तड़पता रहा और अस्पताल प्रबंधन उसकी मदद करने में विफल रहा। मरीज कनकनी व ठंड से कांप रहा था, लेकिन किसी ने उसके शरीर पर एक कंबल तक देना मुनासिब नहीं समझा। जख्मी युवक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बगरस निवासी श्रीराम प्रसाद साहु के पुत्र मिथिलेश कुमार साहु के रूप में की गई। वह बाइक से घनश्यामपुर से अपने घर बगरस लौट रहा था, इसी क्रम में हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा था। बेड से गिरने के बाद वह आधा घंटा तक फर्श पर ही छटपटाता रहा। इसके बाद उसका प्राथमिक उपचार किया गया। अस्पताल मैनेजर विनोद कुमार साह को जब फोन पर जानकारी दी गई तो वे ...