दरभंगा, जुलाई 7 -- घनश्यामपुर/ मनीगाछी, हिटी। थाना क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व रविवार को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गनौन, पोहद्दीबेला, पाली, बाऊर, नारी आदि गांव में ताजिये का मिलान देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर पंचायत घनश्यामपुर के पाली रण परती मैदान में ताजिये का मिलान करने मधुबनी जिले के दर्जिया गांव के अखाड़िये ताजिये के साथ पहुंचे। पाली में दो जिलों के ताजिये मिलान की यह अनूठी परंपरा वर्षों से चली आ रही है। पाली में गमैया टोला, मुख्य चौक इमामबाड़ा, ब्रम्हपुरा, देउरी, महथवार, लगमा, कुमरौल, घनश्यामपुर, अहिराइन, पड़री, बुढेब, दर्जिया आदि गांवों के ताजिये का मिलान करवाया गया। ताशे की खनकती आवाज पर लाठियों की कड़कड़ाहट, खंजरजनी, आग के शोले, झरनी आदि खेल देखकर लोग ताली बजाकर अखाड़ियों का हौसला आफजाई कर रहे थे। मुहर्रम के मेले का लोगो...