दरभंगा, अक्टूबर 5 -- दरभंगा। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कुम्हरौल गांव में शुक्रवार की शाम सर्पदंश से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गणेश मुखिया के पुत्र रविशंकर कुमार मुखिया के रूप में की गई है। वह दूसरी कक्षा का छात्र था। पुलिस ने शनिवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चाचा केसी मुखिया ने बताया कि रविशंकर घर में खेल रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। इलाज के लिए आनन-फानन में उसे घनश्यामपुर पीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वह पांच बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...