बदायूं, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र का पर्व आज से शुरू होगा। नवरात्रों में रोजाना मां शेरावाली के अलग-अलग नौ रूपों का पूजन किया जायेगा। इसके लिए मां के भक्तों में विशेष उत्साह और उल्लास है। मंदिरों से लेकर घरों तक तैयारियां हैं और पूरे नौ दिनों तक माता रानी के जयकारे गूंजेंगे और भक्तिमय महौल रहेगा। इसको लेकर पूरे दिन कामकाज चला है और मंदिरों को सजाने एवं संवारने में भक्त लगे रहे हैं। रविवार को शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर दिनभर से शहर से देहात तक मंदिरों को सजाने संवारने का कार्य चला है। मंदिरों की साफ-सफाई की गई और लाइटिंग का कार्य किया गया है। गांव देहात में भी शारदीय नवरात्र को लेकर उत्साह दिखा है। वहीं शहर के नगला शक्तिपीठ पर विशेष तैयारियां की गई हैं। वैसे तो नवरात्रों में शहर भर में पूजा अर्चना होती है लेकिन नगला शक्तिपीठ पर व...