साहिबगंज, अगस्त 17 -- साहिबगंज। साहिबगंज में उफनाईगंगा का पानी तेजी से कम होने लगा है। इससे बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी यहां पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, शनिवार की सुबह यहां पर जलस्तर 28.46 मी. पर था जो रविवार की सुबह तक 28.20 मी. पर आने की संभावना है। इसके बाद भी अभी गंगा यहां खतरे के निशान से करीब करीब एक मी. ऊपर रहेगी। उधर, ऊपरी क्षेत्र में गंगा का जलस्तर घट रहा है । दूसरा पक्ष यह भी है कि बारिश का मौसम अभी समाप्त नहीं हुआ है। इस वजह से बाढ़ का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। इधर, जलस्तर कम होने से शहर के कुछ मुहल्लों से पानी लगभग निकल गया है। इससे वहां के लोगों ने राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...