बिहारशरीफ, जून 6 -- सिलाव के वार्ड संख्या 9 में पीसीसी ढलाई सड़क का हो रहा निर्माण मुख्य पार्षद, एसडीओ व जेई ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण फोटो: सिलाव सड़क-सिलाव नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में निर्माण कार्य का जायजा लेतीं मुख्य पार्षद जयलक्ष्मी व अन्य। सिलाव, निज संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में ईंट सोलिंग व पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को मुख्य पार्षद जयलक्ष्मी, नगर विकास विभाग के एसडीओ शशांक सोनी व जेई गर्विता कुमारी ने कार्य का निरीक्षण किया। घटिया सामाग्री के इस्तेमाल के कारण निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। मुख्य पार्षद ने बताया कि राजेन्द्र सिंह के घर से छठ घाट तक 33 लाख 81 हजार रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। ग्रामीणों ने मौखिक रूप से उनसे शिकायत की थी। ग्रामीणो...