बगहा, जून 15 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि । शनिवार की दोपहर करीब 4 बजे बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार सिंह भागेगा पहुंचे हुए। शनिवार को अपने निजी कार्यक्रम के तहत बगहा पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि मदनपुर वन क्षेत्र के मदनपुर के समीप सिरसिया के समीप बन रही को पार्क एवं मदनपुर में गार्ड रूम के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। जिस पर वन एवं पर्यावरण मंत्री ने स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थल पर घटिया सामग्री देखकर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को लेकर वन के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्माण कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वन पदाधिकारी को शीघ्र ही कार्य में सुध...