चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- बंदगांव- पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के बारी गांव में ग्राम प्रधान सुरा मुण्डा की अध्यक्षता में तीन ग्राम करूडीह,बारी और मदलोयोग गांव के ग्रामीणों बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में उप प्रमुख सोमा हेम्ब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बंदगांव से बारी तक जाने वाली संड़क 4 महीने पहले बनाई गई थी।ये 4 महीना में ही सड़क की स्थिति बहुत ही खराब हो गया है। पिच उखड़ रहा है ।ग्रामीणों ने विभाग से मांग किया कि करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाला सड़क की जांच किया जाय।एवं दोषी ठेकेदार पर करवाई की जाय। ग्रामीणों ने कहा संड़क में गुणवत्ता का घोर अभाव है।सड़क में अलकतरा का अंश बहुत ही कम है।सड़क पर चलना इन दोनों मुश्किल हो रही है।जब कि सड़क इन 4 महीना में इतना खराब कैसे हो गया...