गिरडीह, जनवरी 28 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के खिजुरी मोड़ से केंदुआ व कुड़ियामो गांव होते हुए थम्भाचक्क स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्य रोड तक आरईओ विभाग से बंगाल के ठेकेदार द्वारा घटिया रूप से कराए गए सड़क निर्माण कार्य की जांच की मांग को लेकर माले नेता राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में तिसरी और कुड़ियामो गांव के ग्रामीण मंगलवार से कुड़ियामो मोड़ के पास अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। तिसरी के मुखिया किशोरी साव ने भी लोगों के समर्थन में नवनिर्मित सड़क की जांच की मांग को लेकर धरना पर साथ में बैठ गए हैं। धरना पर बैठे लोगों का आरोप है कि खिजुरी मोड़ से केंदुआ और कुड़ियामो होते हुए थम्भाचक्क मुख्य सड़क तक कराए गए सड़क निर्माण कार्य में तनिक भी गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है। माले नेता मुन्ना गुप्ता ने कहा कि ठेकेदार ने मनमानी तरीके से जैसे ...