रांची, दिसम्बर 10 -- झारखंड में घटिया देशी शराब की सप्लाई करके कारोबारियों ने राज्य सरकार को 136 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है। ACB रिपोर्ट में मामला खुलकर सामने आया, तो हर कोई हैरान है कि महुआ प्लेन ब्रांड की शराब की सप्लाई करके सरकार को चूना लगाया है। ACB की जांच में इस घोटाले के लिए छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब कारोबारी नवीन केडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें अभियुक्त बनाया गया है।घटिया देशी शराब से लगाया करोड़ों का चूना नवीन केडिया के बारे में जानने से पहले समझिए कि सरकार को इतना बड़ा नुकसान कैसे पहुंचाया गया? एसीबी की रिपोर्ट में सामने आया है कि नवीन केडिया की कंपनी देशी शराब और विदेशी शराब बनाती है। यह कंपनी झारखंड में देशी शराब की सप्लाई करती थी। शराब की आपूर्ति के दौरान होलसेल से जुड़े नियमों में अनदेखी पाई गई थी। आपको ये भी बत...