गंगापार, सितम्बर 3 -- यमुनापार क्षेत्र के करछना-जारी मार्ग पर मंगलवार की रात लगभग आठ बजे बड़ा हादसा हो गया। घटवा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को पुलिस की मदद से सीएचसी करछना पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही 45 वर्षीय रामबाबू केसरवानी ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके साथी 49 वर्षीय सामाजिक दुबे ने बुधवार दोपहर इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक तेंदुई गांव निवासी सामाजिक दुबे अपने मित्र रामबाबू केसरवानी उर्फ बड़के के साथ मनैया घाट एक रिश्तेदार की मिट्टी में शामिल होने गए थे। रात में दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बाइक रामबा...