अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- n पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हुई थी हत्या n मृतक की पत्नी व सगे भाई के बीच थे संबंध n पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया हरदुआगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव दीनदयालपुर में 12 अगस्त 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में मृतक सचिन पुत्र स्व. विजेंद्र पाल सिंह की मौत के मामले ने देवर-भाभी के रिश्ते को कलंकित कर दिया। पंचायतनामा के दौरान दोनों ने सामान्य मौत की बात बताई थी। पूछताछ में किसी ने भी कोई शक नहीं जताया। चूंकि धर्मेंद्र सचिन का सगा भाई है तो परिजन मुकदमा दर्ज कराने को भी तैयार नहीं थे। इस ब्लाइंड केस में पुलिस ने अपने स्तर से सारी जानकारी जुटाई। दोनों आरोपियों की भूमिका स्पष्ट होने के बाद पूछताछ की गई। इसमें आरोपियों के बयानों में विरोधाभास में पुलिस का शक गहरा गया। इसके बाद थाना हरदुआगंज की बुढ़ास...