बक्सर, जून 12 -- पेज तीन की लीड में इनसेट ------ बगेन गोला थाना क्षेत्र भले ढाई दशक पहले तक अशांत माना जाता रहा हो। लेकिन इधर के दिनों में वह शांत माना जा रहा था। लेकिन, बुधवार की रात राजद नेता ददन आजाद पासवान को अपराधियों ने जिस तरह से गोली मार कर घायल किया उससे पूरे क्षेत्र के लोगों में भय व व्याप्त हो गया है। इस कांड का जल्द से जल्द खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। जिसके लिए पुलिस द्वारा प्रयास भी प्रारंभ कर दिया गया है। इस मामले में घायल राजद नेता के साथ बाइक सवार उनके साथी का बयान भी अहम साबित होगा। घटना के बाद रात्रि में ही पुलिस ने उनसे मोबाइल पर पूछताछ भी की। दूसरे दिन गांव पहुंचकर उनका बयान भी लिया। लेकिन इसके बाद भी पूरे मामले का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...