बगहा, जनवरी 22 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में पेराई सत्र 2025-26 के दौरान चीनी मिलों के परिचालन, ईख आपूर्ति एवं मूल्य भुगतान की समीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। चीनी मिलों द्वारा किसानों को किए गए ईख मूल्य भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गई। जिसमें हरिनगर चीनी मिल द्वारा 99.80 प्रतिशत, बगहा चीनी मिल द्वारा 96.87 प्रतिशत, लौरिया चीनी मिल द्वारा 76.68 प्रतिशत, नरकटियागंज चीनी मिल द्वारा 75.95 प्रतिशत एवं मझौलिया चीनी मिल द्वारा 68.61 प्रतिशत भुगतान किए जाने की जानकारी दी गई। चीनी मिल का भुगतान प्रतिशत कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित मिल प्रबंधन को शीघ्र शेष बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। पर्ची वितरण में बरतें पारदर्शिता : जिलाधिकारी ने सभी चीनी मिलों को विभागीय सट...