उरई, नवम्बर 7 -- कदौरा। कस्बे के सहकारी समिति पर डीएपी लेने पहुंचे किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सुबह से कतार में लगे किसान तेज धूप में लाइन में लगना पड़ रहा है, लेकिन परिसर में न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही बैठने की। सुबह आए किसान शाम तक यूं ही लाइन में लग बिना खाद के ही लौट जा रहे हैं। किसान शिवशंकर, सत्येन्द्र, अमरसिंह, भगवानसिंह, मोनू, संदीप, आशीष सिंह, संजय, और जगराम सिंह का कहना है कि सुबह 10 बजे से लाइन पर लगे हैं तब शाम तक एक या दो बोरी खाद मिल पा रही है। इसमें टोकन पाने के लिए घंटों धूप में खड़ा रहना पड़ता है, जबकि कर्मचारी दो-तीन टोकन बांटने के बाद आराम करने लगते हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद वितरण में भारी पक्षपात हो रहा है। कई किसान सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं, पर खाद की एक बोरी नसीब नहीं ह...