श्रावस्ती, अगस्त 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। उर्वरक के लिए समितियों व उर्वरक दुकानों पर किसानों की लाइन कम नहीं हो रही है। जहां भी खाद वितरण की सूचना मिलती है भारी संख्या में किसान मौके पर टूट पड़ते हैं। जब उन्हें यूरिया नहीं मिलती है तो किसान मायूस होकर घर लौट जा रहे हैं। खाद के संकट को लेकर किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सिरसिया विकास क्षेत्र के चिल्हरिया मोड़ पर निजी दुकानदार के गोदाम से शुक्रवार को यूरिया का वितरण किया जाना था। जिसके लिए किसानों को तीन दिन पहले ही बताया गया था। ऐसे में भारी संख्या में किसान सुबह पांच बजे ही चिल्हरिया मोड़ पहुंच गए। लेकिन यहां यूरिया का वितरण नहीं किया गया। ऐसे में किसानों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा। किसान पूरा दिन यूरिया वितरण की प्रतीक्षा करते रहे लेकिन वितरण नहीं हुआ। ज्ञात हो कि बीते दिनों अध...