रुडकी, जनवरी 21 -- रुड़की। रुड़की जिला व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल एवं सहायक नगर आयुक्त से मुलाकात कर चंद्रशेखर चौक पर एक भव्य घंटाघर निर्माण का प्रस्ताव सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि रुड़की जैसे ऐतिहासिक और शैक्षणिक महत्व वाले शहर में एक केंद्रीय घंटाघर की कमी है। चंद्रशेखर चौक पर इसका निर्माण होने से शहर के सौंदर्य में चार चांद लगेंगे। यदि यह योजना धरातल पर उतरती है तो चंद्रशेखर चौक रुड़की के एक प्रमुख लैंडमार्क के रूप में स्थापित होगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद रस्तोगी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...