हाथरस, जनवरी 16 -- सादाबाद। सादाबाद क्षेत्र के गांव गढ़ उमराव में बंदरों के आतंक से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बंदर घरों में घुसकर सामान खराब कर रहे हैं, वहीं खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा बंदर कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके हैं। लोगों का छत पर जाना भी दुुश्वार हो गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर गांव निवासी एवं गौ सेवक जतिन सारस्वत ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होंने बताया कि बंदरों के कारण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं में भय का माहौल है। उन्होने प्रशासन से मांग की कि गांव में बंदरों को पकड़वाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए और स्थायी...