शामली, दिसम्बर 28 -- गढ़ी हसनपुर के मेन बाजार में तेज रफ्तार से गुजर रहे रजत नामक व्यक्ति के ट्रैक्टर का अगला पहिया अचानक निकल गया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली में जा गिरा और बाजार में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि घटना के समय ट्रैक्टर के आसपास कोई राहगीर मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई, हालांकि हादसे में ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यदि उस समय बाजार में भीड़ होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से सभी सुरक्षित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...