हापुड़, सितम्बर 14 -- खादर क्षेत्र के गांव गड़ावली में छुट्टन (50) पुत्र गंगाराम की बुखार के कारण मौत हो गई। परिजनों में मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तेजी से बुखार का प्रकोप फैल रहा है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाने की मांग की है। मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से छुट्टन बुखार से पीड़त था। जिसका उपचार परिजनों ने नगर में स्थित सीएचसी में कराया। बुखार कभी चढ़ता तो कभी उतरता। अधिक बुखार होने के कारण तबीयत बिगड़ती चली गई। जिसके कारण रविवार को छुट्टन ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जैसे जैसे पानी उतरा है, वैसे वैसे गांवों में संक्रमण फैल रहा है। बुखार में अधिकांश घरों में मरीज है। लोगों को काफी प...