आरा, दिसम्बर 25 -- -नगरवासियों ने क्षेत्र में हर जरूरी स्थान पर अलाव जलाने की उठाई मांग गाड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत गड़हनी के बागर मोड़ गोला बाजार समेत कुछ चिह्नित स्थानों पर ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था पिछले दिनों चौक-चौराहे पर कराया गया था। इस अलाव की व्यवस्था से ठंड से ठिठुर रहे राहगीरों व गरीबों को राहत मिली थी पर नगरवासियों ने अलाव जलाने में नगर प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। बता दें कि बीते दो दिनों से ठंड बढ़ गई है, लेकिन अलाव की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है। नगरवासी अलाव जलाने की जगह बेचने का आरोप लगाते हुए हर जरूरी स्थान पर भरपूर मात्रा में अलाव की व्यवस्था कराने की शिकायत जनप्रतिनिधियों से की गई है, लेकिन उदासीनता बनी है। अलाव जलने से कई जगहों से काम कर गड़हनी बाजार लौटते गरीब मजदूरों को हाथ सेकने से र...