अररिया, जनवरी 20 -- जोकीहाट, एक संवाददाता जोकीहाट मुख्यालय में अमान्य रूप से संचालित नर्सिंग होम और जांच घरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई अब सवालों के घेरे में है। पांच दिन पूर्व बड़ी उम्मीदों के साथ की गई छापेमारी की कार्रवाई फिलहाल ढाक के तीन पात साबित हो रही है। छापेमारी के दौरान भारी अनियमितताएं मिलने के बावजूद अब तक संबंधित केंद्रों को सील नहीं किया गया है, जिससे मेडिकल टीम की कार्यशैली पर उंगलियां उठने लगी हैं। दर असल पांच दिन पहले मेडिकल टीम ने जोकीहाट मुख्यालय के विभिन्न नर्सिंग होम और लैब में छापेमारी की थी। इस दौरान कई केंद्रों के पास न तो वैध कागजात मिले और न ही मानक के अनुरूप सुविधाएं। टीम में शामिल प्रभारी ने मौके पर ही गंभीर गड़बड़ी पाते हुए चार संस्थानों को तत्काल प्रभाव से सील करने की बात कही थी। लेकिन विडंबना यह है ...