अररिया, जून 18 -- रानीगंज। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्यो के क्रियान्वयन गड़बड़ी की लगातार शिकायतें मिल रही है। विकास कार्यों की गुणवत्ता की जिम्मेदारी जिस अभिकर्ता पर है उसपर दर्जनो पंचायत समिति सदस्य कई तरह के आरोप लगा चुके है। इधर बौसीं थाना परिसर में हाल ही में किया गया चहारदीवारी निर्माण कार्य में बसेटी पंचायत के पंसस प्रतिनिधि ने अनियमितता का आरोप लगाया है। बसेटी पंसस प्रतिनिधि छोटू कुमार ने बताया कि चहारदीवारी मेरे क्षेत्र में बनाया गया है लेकिन उसकी जानकारी तक हमको नहीं दिया गया। इस चहारदीवारी के निर्माण कार्य में घटिया किस्म के सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। चाहरदीवारी तीन चार जगहो पर दरकने लगी है। इस चाहरदीवारी निर्माण कार्य में उजले बालू का प्रयोग किया गया है जबकि लाल बालू केवल दिखावा किया गया है। वहीं मामले को लेकर बी...