छपरा, जून 6 -- डीएम कोर्ट के निर्देश पर टीम ने चिंतामनगंज स्थित लकवा क्लिनिक की जांच की गड़खा, एक संवाददाता। डीएम कोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को पदाधिकारियों व पुलिस की टीम ने चिंतामनगंज स्थित प्रिंस लकवा क्लीनिक की जांच की। जांच टीम में शामिल बीडीओ रत्नेश रवि, सीओ नीली यादव, थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार व अन्य शामिल थे। टीम ने बारीकी से क्लीनिक की जांच की। जांच के बाद टीम अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उक्त लकवा क्लीनिक के खिलाफ पूर्व में डीएम से शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि उक्त क्लीनिक का अवैध रूप से संचालन किया जाता है। पूर्व में भी इसकी शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जाहिर है कि प्रखंड में ऐसे कई लकवा क्लीनिकों और अवैध नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है। इन क्लीनिकोंबऔर नर्सिंग होम में रोजाना गरीबों का शोषण और उनकी...