ग्वालियर, दिसम्बर 6 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां देहात के घाटीगांव क्षेत्र में दतिया पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात 34 वर्षीय आरक्षक ने अपने ही दोस्त की पत्नी से रेप किया। घटना शाम करीब 7 बजे की है। महिला के शोर मचाने पर पति मौके पर पहुंचा तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने पति के साथ घाटीगांव क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। शाम को उसका पति बाजार गया था। इसी दौरान आरोपी मधुराज जाटव उनके घर पहुंचा। पहचान होने के कारण महिला ने उसे अंदर बैठाया। कुछ देर बाद उसने अचानक महिला का हाथ पकड़कर उसे जबरन कमरे में खींच लिया और दरवाजा बंद कर रेप किया। पीड़िता के चीखने-चिल्लाने पर उसका पति घर पहुंच गया। पति को देखते ही आरोपी उसे ...