ग्वालियर, अगस्त 6 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशो ने दिनदहाड़े 30 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। घटना शहर के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले शराब कारोबारी मुनीम आसाराम कुशवाह के साथ हुई है। वह स्कूटर से लगभग 30 लाख की रकम लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने कट्टा अड़ा कर बैग छीना और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। रुपये लूटने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। बुधवार की सुबह शराब ठेकेदार का मुनीम ऑफिस से अपने स्कूटर में 33 लाख रुपए लेकर निकला और यूनियन बैंक शब्द प्रताप आश्रम की शाखा में जमा करने जा रहा था। तभी दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके सीने पर कट्टा अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें- एमपी: नाबालिग लड़के ने डेढ़ साल के मासूम पर चढ़ाई कार, दादी के सामने कुचलकर फरार यह भी...