उरई, जनवरी 23 -- उरई, संवाददाता। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुरौती निवासी दंपति और उनकी बेटी की डंपर से कुचलकर मौत हो गई। बाइक सवार दंपति गुरुवार को अपनी बेटी को ग्वालियर में जेईई (मेन) परीक्षा दिलाने के लिए गया हुआ था। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गुरुवार को माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुरौती निवासी 45 वर्षीय चंद्रपाल जाटव , पत्नी 40 वर्षीय राजश्री जाटव और 18 वर्षीय बेटी अर्पिता जाटव को लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर गया हुआ था जहां अर्पिता की जेईई (मेन) परीक्षा थी। इस दौरान बाइक सवार दंपति व बेटी ग्वालियर के बिजौली क्षेत्र स्थित रतवाई गांव में बने बीबीएम कॉलेज परीक्षा केंद्र जा रहा था। परिजन बेटी को परीक्षा केंद्र तक छोड़ने निकले थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। प्रत्यक्ष...