ग्वालियर, अक्टूबर 14 -- ग्वालियर में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी समेत अन्य संगठनों ने 15 अक्टूबर को आंदोलन करने की कॉल वापस ले ली है। दावा किया जा रहा है कि अब 15 अक्टूबर को कोई आंदोलन नहीं होगा लेकिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे को देख लेने और सबक सिखाने जैसे चैलेंज पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस अलर्ट है।माहौल खराब करने वालों को नहीं बख्शेंगे अधिकारियों का कहना है कि जिले में शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश रहेगी। कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा उसे छोड़ नहीं जाएगा।4 हजार से ज्यादा जवान तैनात अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर पुलिस के 4 हजार जवानों के साथ दूसरी जिले से करीब 800 जवान भी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।हाई अलर्ट पर ग्वालियर-चंबल क...