मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- क्षेत्र के गांव ग्वारऊ में नेशनल अकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट और नागरिक एकता परिषद के तत्वावधान में मजदूर पाठशाला का आयोजन हुआ, जिसमें अनेकों महिला पुरुष श्रमिकों ने भाग लिया। इस बीच उन्हें श्रमिकों की चुनौती, पंजीकरण कानूनी अधिकारों की कमी और आदि के बारे में बताया गया। रविवार को सत्र का शुभारंभ प्रेम कुमार प्रेम,कपिल राज व रमेश कुमार ने किया। इस बीच मजदूरों की पहचान मजबूत करने पर जोर दिया गया। वहीं उन्हें जागरूकता सामग्री का वितरण किया। ई-श्रम पोर्टल व न्यूनतम वेतन लाभों के बारे में जानकारी दी। श्रमिक सम्मान निधि कोविड़ सहायता को स्थाई योजना में बदलने की अपील की गई। इस बीच श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में उन्हें बताया गया कि पंजीकरण के अभाव में अनेकों प्रकार की योजनाओं से वह वंचित हैं। का...