लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 27 -- भीरा के ग्लोबल स्कॉलर्स एकेडमी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। इसका शुभारंभ संदीप शर्मा व प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह ने किया। अंतिम दिन विभिन्न खेलों के परिणाम घोषित किए गए और विजयी टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कबड्डी और खो-खो में बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया । बालिका वर्ग की कबड्डी में 'रेड एवं येलो हाउस' ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में 'ब्लू एवं येलो हाउस' विजेता रहा। जूनियर वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में हरनूर कौर, अवनीत कौर और डिंपल सिंह की टीम ने जीत का परचम लहराया। क्रिकेट में जूनियर सेक्शन में 'ग्रीन हाउस' विजेता बना। सीनियर सेक्शन के रोमांचक मुकाबले में रेड हाउस ने जीत हासिल की। दौड़ एवं हाई जम्प लॉंग जंप आदि में जतिन, रवि और सुलेन्द्र आदि ने गोल्ड मेडल...