नई दिल्ली, अगस्त 16 -- ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती। केर्न्स में खेले गए आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 172 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की दमदार पारियों की बदौलत एक गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। मैच में सबसे ज्यादा रन (62) बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 66 रन जोड़े। आठवें ओवर में एडन मारक्रम ने ट्रेविस हेड (19) को आउटकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। अगले ओवर में ज...