नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली के प्रदूषण की रोकथाम में ग्रैप की पाबंदियां भी खास कारगर साबित नहीं हो पा रही हैं। पिछले दस दिनों से दिल्ली में ग्रैप के तहत लगने वाली सबसे कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। इसके बावजूद दिल्ली की हवा लगातार ही बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। सोमवार को भी दिल्ली की हवा में प्रदूषक कणों का स्तर मानकों से तीन गुना ज्यादा रहा। दिल्ली के लोग इन दिनों भयावह प्रदूषण वाले दिनों का सामना कर रहे हैं। दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार ही बना हुआ है। खासतौर पर सुबह और शाम के समय प्रदूषण की एक परत वायुमंडल पर साफ देखने को मिल रही है। कोहरे और सर्दी के साथ मिलकर यह प्रदूषण और भी घातक बन रहा है। इसके चलते बच्चे और बुजुर्ग ही नहीं बल्कि जवान और स्वस्थ लोग भी तमाम तरह की परेशानियों का ...