नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- लग्जरी टाइम के शेयरों ने ग्रे मार्केट में तेज दौड़ लगाई है। लग्जरी टाइम के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP), आईपीओ के शेयर प्राइस से भी आगे निकल गया है। लग्जरी टाइम के शेयर ग्रे मार्केट में 110 पर्सेंट के प्रीमियम पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के आईपीओ में दो दिन में 83 गुना से ज्यादा दांव लग गया है। आईपीओ में दांव लगाने का मौका अभी बचा हुआ है। लग्जरी टाइम का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8 दिसंबर तक खुला है। कंपनी का आईपीओ 4 दिसंबर को ओपन हुआ था। 82 रुपये शेयर का दाम, 90 रुपये पहुंच गया GMPलग्जरी टाइम के आईपीओ में शेयर का दाम 82 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 90 रुपये या 110 पर्सेंट के प्रीमियम पर जा पहुंचे हैं। लग्जरी टाइम के शेयरों का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बंपर लिस्टिंग का इशारा कर रहा है...