नोएडा, जून 16 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्राधिकरण ने सेक्टर 16बी में सरस्वती गार्डन विकसित करने की योजना बनाई है। इस पर काम शुरू कर दिया है। सरस्वती गार्डन ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित होगा। इसमें ओपन लाइब्रेरी भी होगी, जहां छात्र अध्ययन कर सकेंगे। ज्ञान, संगीत और कला के परिदृश्य को समृद्ध करने के उद्देश्य से इस पार्क को विकसित किया जाएग। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मॉल को छोड़ दिया जाए तो बच्चों के साथ घूमने फिरने के लिए कोई और अच्छी जगह नहीं है। ढंग के पार्क तक नहीं हैं। पिकनिक स्थल विकसित करने की मांग प्राधिकरण के अधिकारियों से लगातार की जा रही है। लोगों की इस जरूरत को पूरा करने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेनो वेस्ट में एक भव्य थीम पार्क बनान...