नोएडा, जनवरी 23 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाएं सामने आई है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पतवाड़ी गांव में तरुण भारद्वाज मोबाइल की दुकान चलाते हैं। तरुण ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोर कीमती मोबाइल चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, वाइट आर्केड सोसाइटी निवासी मैनेजर कपिल त्यागी ने बताया कि उनकी दुकान में चोरी की गई। पीड़ित ने बताया कि चोर दुकान से एक लाख बीस हजार रुपये ले गए। पीड़ित ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाओं की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। चोरों का ...