नोएडा, दिसम्बर 27 -- पहल ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, शिक्षण संस्थान और औद्योगिक इकाइयां हिस्सा ले सकेंगी, 9 जनवरी तक आवेदन करना होगा ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता की एक बार फिर पहल की है। इसमें आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख नौ जनवरी है। स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पर हासिल करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह प्रतिस्पर्धा आयोजित की जानी है। टीम तय किए गए मानकों का मौके पर जाकर सत्यापन करेगी। स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, शिक्षण संस्थान और औद्योगिक इकाइयां 9 जनवरी तक आवेदन कर सकती हैं। प्रतियोगिता...