नोएडा, जनवरी 22 -- जगह- जगह पर खुली नालियों से हादसे का खतरा दुर्घटना संभावित जगहों पर बैरिकेटिंग व अन्य उपाय किए गए नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के बाद इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है प्राधिकरण द्वारा निविदा पहले ही जारी की जा चुकी है 60 मीटर और 80 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे खुली पड़ी नाली के ऊपर प्री कास्ट ढक्कन लगाया जाएगा ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा में मुख्य सड़कों के किनारे जगह -जगह पर खुली नालियों से हादसे का खतरा बढ़ गया है। पूर्व में कई मवेशियों की इसमें गिरकर मौत हो चुकी है। नोएडा में बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर बेसमेंट के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में गिरकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद हरकत में आया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नालियों को ढकने का काम जल्द शुरू करेगा। इसकी निविदा पूर्व में जारी...