नोएडा, दिसम्बर 25 -- - एयरपोर्ट के नजदीक 200, 300 और 450 वर्गमीटर के भूखंड पर आवास बना सकेंगे ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-5 में आवास बनाने का मौका मिलेगा। नववर्ष पर यमुना प्राधिकरण यहां करीब चार हजार भूखंडों पर योजना शुरू करने की तैयारी में है। इनमें 200, 300 और 450 वर्गमीटर के भूखंड होंगे। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि यमुना सिटी में सेक्टर-5 को आवासीय श्रेणी में रखा गया है। यह सेक्टर एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर है। साथ ही सेक्टर में भूमि अधिग्रहण का कार्य भी चल रहा है, जो कि 90 प्रतिशत तक लगभग पूरा हो गया है। हाल ही में ही प्राधिकरण ने सेक्टर-5 के लिए भीकनपुर गांव के 19 किसानों की सूची का प्रकाशन किया है। इससे पूर्व अन्य गांवों में भी जमीन के लिए किसानों से वार्ता जारी है और अधिग्रहण भी हो...