नोएडा, जनवरी 22 -- 10 फीसदी आबादी भूखंड के मुद्दे पर किसानों ने भरी हुंकार ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित क्षेत्र के किसानों को 10 फीसदी आबादी भूखंड दिए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा 16 फरवरी से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके लिए किसानों को एकजुट करने का काम शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को रामपुर फतेहपुर गांव में तैयारियों को लेकर पंचायत आयोजित की गई। संगठन के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि 16 फरवरी से किसान सभा 10 फीसदी आबादी भूखंड, भूमि अधिग्रहण के नए कानून के सभी लाभों को पूरी तरह लागू कराने और आबादियों के पूर्ण निस्तारण की मांग को लेकर आंदोलन में उतरेगी। जिलाध्यक्...