नई दिल्ली, जून 9 -- गाजा की ओर बढ़ रही पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग वाले जहाज को बीच में रास्ते में ही रोक लिया गया है। खबर है कि इजरायली बलों ने नौका को बीच रास्ते में रोका है। इसके अलावा उसे इजरायल ले जाया जा रहा है। थनबर्ग समेत जहाज पर 11 लोग सवार हैं। मैडलीन नामक इस जहाज से गाजा में मानवीय सहायता ले जाई जा रही थी, जिसका संचालन फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन कर रहा था। यरुशलम पोस्ट के अनुसार, मैडलीन के संचालकों ने टेलीग्राम के जरिए बताया है कि IDF सुबह करीब 3 बजे नौका पर पहुंच गई थी। यहां मौजूद सभी लोगों को को कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया है और इजरायली नौसेना जहाज को अशदोद पोर्ट ले जा रही है। इससे पहले IDF ने अनुमान लगाया था कि जहाज इजरायली क्षेत्र में करीब एक घंटा पहले ही पहुंच जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की नौसेना ने कथित तौर पर मै...