फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सेक्टर-75 और 76 को जोड़ने वाली प्रस्तावित मुख्य सड़क के निर्माण में हाईटेंशन बिजली का एक टावर आड़े आ रहा है, जिसे लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे सड़क निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हजारों लोगों को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। सेक्टर-75 और 76 में काफी संख्या हाईराइज सोसाइटियां बस चुकी है। इनमें हजारों लोग निवास करते है। एचएसवीपी की ओर से वर्ष 2015 में सेक्टर को बसाना शुरू किया गया था। मुख्य सड़क के बीच आ रहे बिजली के हाईटेंशन टावर को हटाने के लिए पावर ग्रिड समझौता हुआ था। उस समय पावर ग्रिड अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि करीब छह माह में टावर को शिफ्ट कर दिया जाएगा। ले...